फर्रुखाबाद जनपद के गांव चांदपुर निवासी 60 वर्षीय जबर सिंह की पत्नी की 3 साल पहले की हत्या कर दी गयी थी। उसी मामले में 60 वर्षीय जबर सिंह केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ में सजा काट रहे थे। कैदी जबर सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिस पर जेल पुलिस कर्मियों ने जबर सिंह को जिला अस्पताल लोहिया की इमरजेंसी में भर्ती कराया। इलाज के दौरान कैदी जबर सिंह की मौत हो गई ...