दहगवाँ ब्लॉक के गाँव करियावैन में शनिवार को शाम 6:00 बजे लोक निर्माण विभाग की टूटी सड़क पर कीचड़ व जल भराव से नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों का कहना है कई सालों से ग्रामीण इस टूटी हुई सड़क सें निकलने को मजबूर हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। लोक निर्माण विभाग के संबंधित जेई देवेंद्र कुमार द्वारा बताया गया जल्द ही इस सड़क को डलवाया जायेगा।