मुरैना रेलवे स्टेशन के पास फरियादी का बैग छूट गया था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई तभी हंड्रेड डायल पुलिस मौके पर पहुंची और बैग में रखेंगे दस्तावेजों से पता लगाने के बाद फरियादी को सूचना दी गई ,जिसके बाद बेग में रखे रुपए और सामान फरियादी को सकुशल वापस किया गया है, इस नेक कार्य की सराहना शहर भर में की जा रही है।