इंदरगढ़ नगर में आज सोमवार 5 बजे नाप-तौल विभाग की टीम ने दुकानों एवं कृषि मंडी में 10 से 12 काटे चेक किए गए दो प्रतिष्ठानों पर केस दर्ज। नापतोल अधिकारी के मिश्रा बाबू दीपक सिंह ने कृषि उपज मंडी पहुंचकर धर्म कांटा की जांच की गई जो की सही पाया गया नगर के ग्वालियर चौराहे पर मिठाई दुकान, हॉट ठेले वाले, किराने की दुकान इत्यादि प्रतिष्ठानों काटे चेक किए गए