जुखाला–नेरी मलोखर सड़क आपदा में पूरी तरह नष्ट, रामलाल ठाकुर अधिकारियों को जल्द इसे ठीक करने के आदेश दिए। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर ने कहा कि उनके चुनाव क्षेत्र में जुखाला से नेरी मलोखर को जोड़ने वाली सड़क भारी भू-स्खलन की वजह से पूरी तरह नष्ट हो गई है। पूरी पहाड़ी गिर जाने से सारा मलबा पास की अली खड्ड में जमा हो गया।