दिलीप पुर थाना क्षेत्र के सरखेल पुर गांव निवासी एजाज अहमद की पत्नी रजिया बेगम अपने बच्चों के साथ कच्चे मकान में अकेले रहती है। कच्ची दीवार फांदकर कर अंदर घुसकर चोरों ने रजिया बेगम का सोने की दो बाली,दो नाक की कील,5 हजार रुपए नगदी की चोरी हो गई,वही बगल के इकरार अहमद बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ घरमैं सो रहे थे चोरों ने दरवाजा तोड़कर चोरी कर ली।