दरऊ में बीते 18 अगस्त को दिन दहाड़े लगभग 2 दर्जन से भी अधिक बेखौफ हथियार बंद लोगों ने चुनावी रंजिश के कारण एक घर में घुसकर बड़ी ही बेरहमी से गोली मारकर 22 वर्षीय एक युवक आलिम की हत्या कर दी थी इस वारदात में शामिल दो हत्यारोपियों साजिद खान पुत्र लिफाकत खान और गुलनवाज पुत्र अकिल खान को पुलिस ने दरऊ में मुठभेड़ के दौरान गोली पैरों मे मारकर गिरफ्तार कर लिया