गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जलालाबाद के मठिया मोहल्ला में भैंस चुराकर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने खदेड़ा। पिकप से भाग रहे बदमाशों का एक साथी चढ़ा ग्रामीणों के हत्थे।पाँचवी बार भैंस चुराने आये थे बदमाश। पकड़े गये बदमाश शाहरुख ने पुलिस को महीना देने की कबूली बात। तालग्राम के आपराधिक किस्म के युवा चला रहे भैंस चोरी गिरोह। लगातार हो रही चोरियों के बाद अलर्ट।