हसनपुर में एक आवारा सांड ने युवक पर हमला कर दिया। घटना मोहल्ला लालबाग रेतिया की है। सांड ने सैद नगली थाना क्षेत्र के कस्बा चौकी उझारी के मोहल्ला मंसूरपुर पश्चिमी निवासी नदीम को सींगों से उठाकर पटक दिया। घटना के समय नदीम किसी काम से हसनपुर आया हुआ था। हमले में वह घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने मुश्किल से सांड को वहां से भगाया।