तहसील क्षेत्र के गांव अहरौला अहमद यार खां में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन कथावाचक राधिका माधव ने प्रवचन किए। उन्हाेंने कहा श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाह के प्रसंग का सुंदर वर्णन किया। राधिका माधव ने रास पंच अध्याय का वर्णन करते हुए कहा कि महारास में पांच अध्याय हैं। उनमें गाए जाने वाले पंच गीत भागवत के पंच प्राण हैं।