बुधवार शाम 5 बजे एएसपी प्रशांत चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि तकरीबन 15 दिन पहले मेडिकल कॉलेज के एक कर्मचारी दीपक द्वारा अपने क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। उसके सुसाइड नोट में भोपाल की एक महिला का नाम सामने आ रहा था। जिसकी वजह से यह कदम उठाया गया था। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।