उपमंडल करस़ोग के अंतर्गत खडारगली गांव की सड़क में भारी बारिश से कीचड़ होने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। कीचड़ में गिरकर लोग घायल हो जा रहे हैं। बरसात के कारण आवागमन फिर बाधित हो गया। वहीं ममेल निवासी तिलक राज शर्मा ने सोमवार देर रात 10 बजे बताया कि पीडब्ल्यूडी सड़क पर मिट्टी डालने के बाद बरसात होने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हुई ।