राधिका पैलेस के सामने एमएस रोड पर फिश टर्मिनल में चंबल अंचल में पहली बार देखने को मिलेगी जलपरी, बता दे कि घड़ियाल जैसी मछली सहित कई तरह की रंग बिरंगी मछलियां फिश टनल में देखी जा रही है, जहां पुलिस के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और पूरे कैंपस को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में लिया गया है ।बताया जाता है की माता वैष्णो देवी का दरबार भी बनाया गया है।