उपायुक्त अपूर्व देवगन के आदेश पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने आज जिला के आपदा प्रभावित शरन, बालु, गड़ागुशैणी और निसैणी डिपुओं में राशन पहुंचा दिया। विकट परिस्थितियों के बावजूद आवश्यक खाद्यान्न की आपूर्ति होने पर स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उपायुक्त ने बताया कि जिला के 850 डिपुओं में से 844 में पहले ही राशन पहुंचाया।