थरेट थाना क्षेत्र के ग्राम दिगुवासे 26 अगस्त को एक 16 वर्षीय किशोरी को अज्ञात युवक बहला फुसलाकर ले गया पिता ने एक युवक का संदेश जताते हुए मामला दर्ज कराया है प्रधान आरक्षक रामजी शरण शुक्ला ने गुरुवार 10 बजे फोन पर जानकारी देते बताया कि दिगुव निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग ने रिपोर्ट लिखाते है कि उसकी 16 वर्षीय लड़की 26 अगस्त को बिना बताए घर से लापता हुई है