आज रविवार को 5:23 के आसपास पोधार से मंडदेवरी गांव के लोगों ने जानकारी देते हुए कहा। बीते कई वर्षों से इस सड़क की अनदेखी की जा रही है। वही आजकल सेब सीजन सर पर है मगर सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है। वहीं सरकार से भी अनुरोध किया है। सड़क की हालत को समय से सुधर जाए नहीं तो करेंगे बड़ा आंदोलन।