कुढनी प्रखंड अंतर्गत शुक्रवार करीब 11:00 बजे कुढनी राज्यकीय उच्च विद्यालय के परिसर मे एक करोड़ 28 लाख कि लागत मे बन रहे भवन में अनियमित को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि दो नंबर ईट से कार्य करवाया जा रहा है वही मिट्टी के जगह पर स्कूल के पुराना ईट का ही पैनल में भरा जा रहा है वही कार्य स्थल पर इंजीनियर नजर आते हैं पूरा लूट खसोट मचा हुआ है