घाटमपुर विधायक सरोज कुरील की गाड़ी से उन्नाव में हिट एंड रन हुआ।विधायक की गाड़ी ने युवक को टक्कर मारकर 30 फीट ऊपर उछाला और वह पुल से नीचे जा गिरा।उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।गाड़ी के अंदर से बियर के कैन बरामद हुए हैं। विधायक सरोज कुरील ने गुरुवार रात 8:00 बजे बताया यह गाड़ी उन्होंने अपनी मां की दवाई खरीदने के लिए भेजी थी। हादसे के बारे में नहीं जानकारी है।