सीकर, जिले का विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी राजधानी दिल्ली से हेलीकॉप्टर सेवा से जुड़ गए हैं। शनिवार को हेलीकॉप्टर यात्रा की ट्रायल हुई। इस दौरान पहले दिन देश के प्रसिद्ध कवि और लेखक डॉ कुमार विश्वास अपने परिवार के साथ हेलीकॉप्टर से बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचे। डॉ कुमार विश्वास को लेकर दिल्ली से आया हेलीकॉप्टर खाटूश्यामजी पहुंचा।