अरनोद में दो साल पहले फैली लंपी बीमारी एक बार फिर अरनोद क्षेत्र में दस्तक दे चुकी है। प्रतापगढ़ जिले के कई गांवों के साथ-साथ अरनोद की गायें भी इस संक्रामक बीमारी से प्रभावित हो रही हैं।युवा टीम अरनोद के सदस्य आयुष सेठिया ने शनिवार को शाम 6 बजे बताया कि क्षेत्र में बीमार गायों का उपचार लगातार किया जा रहा है। अरनोद में एक गाय पिछले4दिनों से लंपी वायरस है