बक्सर पुलिस ने पिछले 24 घंटों में चलाए गए विशेष अभियान में 22 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार हत्या के प्रयास में 3, एनडीपीएस एक्ट में 4, शराब के सेवन में 13, शराब बरामदगी में 2 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं 1 लाख 38 हजार 980 रूपए भी बरामद किया है। वाहन चेकिंग अभियान में 1 लाख 21 हजार रूपए जुर्माना वसूला है।