यातायात पुलिस गुरुग्राम ने कुशाल चौक पर भरवाए गड्डे, निभाया अपना कर्तव्य।यातायात गुरुग्राम पुलिस में तैनात यातायात निरीक्षिका इंदु बाला ने जोनल अधिकारी कुशाल चौक उप निरीक्षक विजय और अन्य यातायात पुलिस कर्मचारियों के साथ मिलकर रोड पर बने गड्डो को भरवाया ।