आस्था गणेश उत्सव समिति अंबेडकर चौक ने अनमोल मुखरिया की स्मृति में भजन संध्या का आयोजन किया। श्री जी भजन मंडल व्रज भाव ने भजनों की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजन-आरती से हुई और देर रात तक चला। समिति ने जम्मू-कश्मीर हमले के बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का मंचन भी किया, जिसे देखने बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे।