मां चंडिका मंदिर समिति के सचिव ईश्वर सिंह ने बुधवार को सुबह 11बजे जानकारी देते हुए बताया कि महिला मंगल दलों ने झुमेलो,जागर गीतों की सुन्दर प्रस्तुति दी बनातोली सिवाई में 27गांवों की आराध्या देवी माँ चंडिका दिवारा यात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई है जिसमें महिला मंगल दलों और स्कूली बच्चों के द्वारा मनमोहक जागर, झुमैलो की सुन्दर प्रस्तुति दी जा रही।