शहर के समीपवर्ती सौड़ निवासी ग्रामीण ने चारा काटने के दौरान अपनी दो उंगलियां काट ली। आनन-फानन में स्वजनों ने उसे बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर दिया गया है। मंगलवार करीबन 3:00 बजेपीएमएस डा. टीके टम्टा ने बताया कि सर्जरी से ही कटी उंगलियों को जोड़ पाना संभव है। फिलहाल मरीज को भर्ती किया गया है।