उदयपुर, डबोक। बीती रात नांदवेल पुलिया पर शराब के नशे में धुत दो युवक ओपन जीप से तेज बहाव वाले पानी में घुस गए और पुलिया के बीचोंबीच फंस गए। सूचना पर डबोक पुलिस, सिविल डिफेंस टीम और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया,युवकों की पहचान विक्रम सिंह (चित्तौड़गढ़) और कान सिंह (उदयपुर) के रूप में हुई।