गुना ब्लॉक की ग्राम पंचायत रिछेरा के चक चिरोल गांव में शिक्षा व्यवस्था बदहाल है। स्कूल की बिल्डिंग 1 साल से जर्जर है, बच्चो को खतरा देख मैदान में पीपल के पेड़ के नीचे स्कूल लग रहा था। बीते दिनों तेज आंधी में पीपल का पेड़ की बड़ी डाल टूट गई। अब गांव के निजी मकान में शासकीय प्राथमिक विद्यालय संचालित है। 21 अगस्त को ग्रामीणों ने कहा, जल्द मरम्मत कराई जाए।