बुरहानपुर खाद्य विभाग की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। 7 सितंबर को गोडाउन से निकला अनाज का वाहन पूरे 20 दिन बाद सिंधखेड़ा की शासकीय उचित मूल्य दुकान पर पहुंचा। हैरानी की बात ये है कि विभागीय अधिकारियों को इस गड़बड़ी की भनक भी नहीं लगी। सूत्रों के मुताबिक, विभाग ने तब हरकत दिखाई जब सेल्समैन ने शिकायत दर्ज कराई। आनन-फानन में देर रात दूसरा R.O. जारी