नेता प्रतिपक्ष सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार की शाम छह बजे गावां प्रखंड क्षेत्र का किया दौरा। इस दौरान उन्होंने गावां, माल्डा, खरसान और बिरने जा कर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात किया। उन्होंने गावां काली मंडा, माल्डा दुर्गा मंदिर, खरसान और बिरने दुर्गा मंदिर में मत्था टेक मां का आशीर्वाद लिया।