जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के ग्राम मनकी में नवरात्र पर्व पर पदयात्रा कर डोंगरगढ़ दर्शन के लिए जा रही है,एक 21 वर्षीय युवती को एक कार ने ठोकर मार दी,कार तेज गति से आ रही थी,इस दौरान युवती के उसने चपेट में लिया,जहां घायल युवती को भिलाई में इलाज के लिए भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई,पुलिस के द्वारा पूरे मामले में जांच की जा रही हैं।