उदयपुर के चेतक परिसर स्थित पशुपालन विभाग में एक गंभीर रूप से घायल ऊंट को 1 सितम्बर की रात अज्ञात व्यक्ति छोड़ गया। ऊंट के पैर बंधे थे और एक पैर की हड्डी टूटी हुई थी, बावजूद इसके विभाग ने कोई तत्काल उपचार नहीं किया। एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी की डॉ माला मट्ठा ने रेबारियों की मदद से ऊंट के पैर खुलवाए। विभाग की ओर से केवल ड्रिप चढ़ाकर औपचारिकता निभाई गई।