कुंडा इलाके के खिदिरपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत हो गई ।जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सीओ कुंडा अमरनाथ गुप्ता ने रविवार शाम 6:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि कंगाली का पुरवा गांव के रहने वाले 25 वर्षीय बृजमोहन की इस हादसे में मौत हुई है। शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।