चूरू जिले में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सोमवार को हुई जोरदार बरसात के बाद शहर की कई सड़कें दरिया बन गई। चेजारा मोहल्ला, झारिया मोरी, चांदनी चौक, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पीछे जैसे निचले इलाकों में बारिश के बाद मंगलवार को भी पानी भरे रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।