बिधनू थाना क्षेत्र के रमईपुर कस्बे में गुरुवार देर शाम हुई दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया। मोबाइल रिपेयरिंग का काम करने वाले 27 वर्षीय अमन ने पिता से विवाद के बाद नाले में छलांग लगा दी थी। थाना प्रभारी ने शनिवार शाम 5:00 बजे बताया 36 घंटे की तलाश के बाद उसका शव झाड़ियों में फंसा मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।