बसरेहर के ग्राम बहादुरपुर निवासी मजदूर गोपी नेट पुत्र स्व मन्नालाल ने थाने में शनिवार को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि 27 अगस्त को वह नगला ठीकुर निवासी पिंकी यादव ऊर्फ अश्वनी के घर मजदूरी मांगने गया था, जहां आरोपी ने परिवार संग मिलकर रस्सी से बंधक बनाकर उसे पीटा, जातिसूचक गालियां दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को रविवार दोपहर एक बजे जेल भेजा।