करैरा विधानसभा क्षेत्र के दिनारा मंडल के ग्राम पंचायत खुदावली में रविवार को शाम 5 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पंथ संचालन निमित्त के उपखंड खुदावली के अंतर्गत चिरली से अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर बाइक रैली शुभारंभ की गई जो बमरौली,बालीसा,समोहा,देहरेटा,खुदावली आदि ग्रामों में निकाली गई