अटरु उपखंड मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर मेरमा चाह गाँव मे तेजा दशमी के पावन अवसर पर ताखाजी महाराज के मेले मे भक्ति व श्रद्धा का ज्वारऊमड पडा यहाँ मंदिर मे लोग देर साँय तक दर्शन के लिये श्रद्धा से शीश झुकाने आते रहे इस एक दिवसिय मेले मे ताखा जी महाराज के दर्शन किये।वहीँ पूर्व विधायक पानाचन्द मेघवाल, प्रधान वन्दना नागर के मुख्य आतिथ्य में लोक नृत्य आयोजन हुआ