स्टेशन रोड बरकाकाना में बुद्धिजीवी मंच कोर कमेटी द्वारा हुई बैठक में पत्रकारों को सम्मानित करने के लिए एक सादा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा,मुख्य अतिथि के रूप में रेल मंडल बरकाकाना के मंडल यातायात प्रबंधक (डी टी एम) राजहंस कुमार सिंह उपस्थित होंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप नया नगर स्थित सी सी एल के प्रशिक्षण केंद्र सी टी ई आई बरकाकाना प्राचार्य होंगे