इटियाथोक के सदाशिव बाजार में मंगलवार देर रात 11 बजे एक व्यक्ति को लोगों ने चोर समझकर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की और उसकी पहचान के लिए गोंडा नगर रानी बाजार स्थित श्याम मंदिर के पास रहने वाले परिजनों को बुलाया। परिजनों ने बताया कि वह व्यक्ति विक्षिप्त है और गलती से यहां भटककर आ गया। पुलिस ने स्थिति स्पष्ट होने पर उसे परिजनों के हवाले कर दिया।