इटावा के बढ़पुरा और भरेह थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना नदी में 29 अगस्त को बहते हुए मिले युवक और युवती के शवो की 72 घंटे बीतने के बाद भी शिनाख्त न होने पर सोमवार को दोनों शवों का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर रक्तदाता समूह की मदद से यमुना घाट पर शाम 5 बजे अंतिम संस्कार कराया। इस दोनों थाना का पुलिस बल भी मौजूद रहा। 29 अगस्त को यह दोनों शव मिले थे।