बिनौली क्षेत्र के सिरसली गांव के पास आरोपियों को पकड़ने जा रहे सिपाही व होमगार्ड पर नशे में धुत 2 युवकों ने हमला कर दिया। शराब पीने से टोकने पर सिपाही व होमगार्ड से मारपीट की गई। युवक ने सिपाही के चेहरे पर घूंसा मारा, जिससे सिपाही बेहोश हो गया। हमला करते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हमला करने वालों में से 1 रिटायर्ड दारोगा का बेटा है।