मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप महिला सुरक्षा को सशक्त करने हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति-5 के अंतर्गत नगर निगम ने एक और पहल की है। शनिवार को कमिश्नरी कार्यालय में 9.06 लाख रुपये की लागत से निर्मित पिंक शौचालय का लोकार्पण किया है। नगर आयुक्त ने बताया कि 6 सीट के इस पिंक टॉयलेट में महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।