आवास विकास के छह लोगों को पुलिस द्वारा नोटिस जारी किए जाने से नाराज स्थानीय नागरिक शुक्रवार को बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंच गए और हंगामा किया। इस दौरान उनकी कोतवाल धीरेन्द्र कुमार से तीखी नोकझोंक हुई। लोगों ने आरोप लगाया कि कोतवाल ने एकतरफा कार्रवाई कर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। वे कोतवाल से खेद व्यक्त करने की मांग पर अड़े रहे।