सलूणी क्षेत्र में लोगों को आवागमन करने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड रहा है आज मुंडन संस्कार होने की वजह से निजी बसे बुकिंग पर रही।सलूणी में सवारिया बसों का इंतजार करती रही। एचआरटीसी की बस भी भडेला रूट पर नहीं गई।आप तस्वीरों के माध्यम से भी साफ तौर पर देख सकते है बसे न होने से क्षेत्र के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पडा ।