सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गाँव कस्बा भगता नगला में रूप किशोर 28 वर्ष पुत्र कल्लू मकान के दीवार की चुनाई के लिये दीवार साफ कर रहें युवक की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने सें युवक की मौत हो गयी। आनन फानन में परिजन सहसवान सीएचसी लेकर गये जहाँ डॉक्टर नें युवक को मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार शनिवार की रात्रि लगभग 1:00 बजे मृतक के शब का पोस्टमार्टम कराया गया है।