चकिया थाना पुलिस कांड संख्या 42/20 के वारंटी अभियुक्त कुंदन साह, पिता-स्व० बनारसी साह, साकिन वरमाड़िया,थाना-चकिया, जिला-पूर्वी चम्पारण मोतिहारी में कुर्की के डर से पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। जानकारी पुलिस के द्वारा शनिवार रात करीब 08:51 बजे दिया गया।