सीकर के खाटूश्यामजी थाना इलाके के धींगपुर गांव के पास शनिवार दोपहर बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जितेंद्र सिंह अपनी पत्नी रेनू कंवर के साथ बाइक पर सवार होकर ससुराल गोपीनाथपुरा जा रहा था। रेनू अचानक बाइक से गिर कर घायल हो गई। उसे खाटूश्यामजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया है।