मेजर रामकुमार शर्मा परमार्थ न्यास में 272 मरीज ने अपना परीक्षण कराकर उपचार कराया, वहीं 19 लोगों ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया और 36 सेवक मौके पर उपस्थित हुए। प्रत्येक रविवार की तरह सभी समाजसेवियों ने अपनी सेवाएं परमार्थ न्यास में यथावत प्रदान की, बता दे की जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयां और कपड़े भी वितरण किए गए।