राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा से रुपए की निकासी कर लौट रहे साइबर कैफे संचालक विपिन कुशवाहा के पॉकेट से उच्चको ने 49000 रुपये की चोरी कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार निकृष गांव निवासी रामआशीष कुशवाहा का पुत्र विपिन कुशवाहा गांव पर ही साइबर कैफे का संचालन करता है। वह पीएनबी शाखा पर पहुंचा था।