बिजनौर में शनिवार रविवार की मध्य रात्रि में करीब 12 बजे हल्दौर इलाके के कई गांव में एक रहस्यमय ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दिया है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने डायल 112 पुलिस को फोन कर सूचना दी तो पुलिस ने भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। रंग-बिरंगे ड्रोन को देख लोग सहमे हुए हैं। रहस्यमय ड्रोन को लेकर बिजनौर प्रशासन की ओर से कोई बयान नहीं आया है।